
लखनऊ। महानगर इलाके में पुलिस आयुक्त कार्यालय से महज पांच सौ मीटर दूरी पर ठगों ने पुलिस कर्मी को ही निशाना बना लिया। फर्जी बाबाओ ने यातायात पुलिस कर्मी संदीप को बेहोश कर उसके पास से सोने की चेन लूट ली। पुलिसकर्मी को बेहोश होता देख आसपास के दूकानदार और राहगीरों ने दौड़ कर पुलिसकर्मी को बचाया और चार फर्जी बाबाओं में से एक को पकड़ लिया। महानगर इंस्पेक्टर क्राइम श्वेता द्विवेदी ने बताया एक आरोपी को मौके से पकड़ा गया था। अन्य को भी हिरासत में लिए गया है। मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक़ महानगर गोल चौराहे के पास यातायात आरक्षी संदीप कुमार तैनात हैं। बाबाओं के भेष में चार घुमंतू गिरोह के सदस्यों ने पहले संदीप को अपनी बातों के जाल में फसाया फिर नशीला पदार्थ सुंघाकर संदीप को बेहोश कर दिया। बेहोश होता देख सोने की चेन लूटकर फरार होने वाले ही थे कि तभी स्थानीय दुकानदारों ने संदीप को बहोश होते देख लिया और उस तरफ दौड़ पड़े। एक आरोपित बाबा दबोच कर महानगर थाने के सुपुर्द कर दिया तथा शेष तीन फर्जी बाबा भागने में सफल रहे। हैरान करने वाली बात यह है कि गोल मार्केट चौराहे से महज पांच सौ मीटर दूरी पर पुलिस आयुक्त और संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध सहित डीसीपी मुख्यालय का कार्यालय मौजूद है। वहीं कुछ ही दूरी पर अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी का कार्यालय और महानगर थाना एक ही बिल्डिंग में मौजूद है। इसके साथ ही 35 वीं वाहिनीं पीएसी और वायरलेस मुख्यालय भी मौजूद है। भारी संख्या में पुलिस कर्मियों के बीच एक पुलिसकर्मी को दिन दहाड़े नशीला पदार्थ सुंघाकर चेन लूट लेने की घटना कानून व्यवस्था पर सवाल कड़े कर रही है।
You may also like
SBI PPF Scheme: ₹50,000 जमा करने पर मिलंगे ₹13,56,070 रूपये इतने साल बाद ⤙
खराब CIBIL Score वालों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, बैंकों को दिया बड़ा झटका! ⤙
समुद्र किनारे मिलीं 5 अजीब चीजें जो रहस्य बनीं
दही का इंग्लिश में क्या होता है नाम? जानें सही उत्तर
LIC Bima Sakhi Yojana : 10वीं पास घर की महिलाओं को मिलेंगे हर महीने ₹7000, जानें पूरी डिटेल्स' ⤙