
जयपुर। जिले में टीकाकरण से वंचित बच्चों को सुरक्षित करने के लिए सोमवार को विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा। इससे पूर्व 17 और 24 सितम्बर को भी ऐसे बच्चों का टीकाकरण कराया जा चुका है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने बताया कि बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण उन्हें आजीवन कई गंभीर बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है। सोमवार को जिले के सभी छूटे बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा तथा पीसीटीएस सॉफ्टवेयर में उनका डाटा ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. आशा मीणा ने बताया कि 17 एवं 24 सितम्बर को टीकाकरण से वंचित बच्चों का सत्र आयोजित किया गया था और अब 29 सितम्बर को शेष छूटे बच्चों को कवर किया जाएगा। यह टीकाकरण बच्चों को कुल 11 बीमारियों — पोलियो, निमोनिया, टीबी, टिटनेस, हेपेटाइटिस-बी, मेनिनजाइटिस, गलघोंटू, खसरा, रूबेला, काली खांसी और रोटा वायरस जनित दस्त — से बचाव प्रदान करता है।
You may also like
'हम भी हैं गांव के राजा' गाना और कंधे पर बाइक... झांसी में रेलवे फाटक पार करते युवक का वीडियो देखा क्या
टाइटन के शेयर टॉप गेनर लेकिन सावधान, लगातार गिरावट के बाद ऊपर जाना मुश्किल, देखिये महत्वपूर्ण लेवल
चावल-फूल का अक्षत मारा... बकरा हो गया जिंदा, मां मुंडेश्वरी भवानी शक्तिपीठ में चमत्कार!
जम्मू-कश्मीर : पुंछ में ग्रेनेड विस्फोट से सेना का एक जवान शहीद, जांच जारी
Bihar Election 2025: SIR हुआ पूरा, अब वे लोग क्या करें जिनके परदादा दशकों पहले बिहार में आकर बसे थे?