जगदलपुर । बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मेंद्रीघूमर जलप्रपात में लगभग 100 फीट नीचे खाई में दो पर्यटक के गिरने से मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, यह पूरा मामला सुसाइड है या फिर कोई हादसा फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मेंद्रीघूमर जलप्रपात पर्यटन स्थल में बहुत सारे वाहन खड़े थे। लेकिन धीरे-धीरे सभी वाहन लेकर चालक वहां से चले गए। वहीं मंगलवार की देर शाम तक एक मोटरसाइकिल को लेने के लिए कोई भी नहीं आया।
जिसके बाद पर्यटन समिति ने मंगलवार देर शाम काे मेंद्रीघूमर जलप्रपात के आस-पास देखा गया, लेकिन कोई पर्यटक नजर नहीं आया। जिसके बाद उन्हें शक हुआ कि कोई नीचे गिरा है। वहीं जब खाई के नीचे उन्होंने तलाशी ली तो दो लोगों का शव मिला। जिसके बाद इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी ने बुधवार काे बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर दोनों शव काे बरामद कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। यह हादसा है या फिर आत्महत्या इसकी जांच की जा रही है। दोनों की पहचान नहीं हुई है। इलाके के सीसी टीव्ही फुटेज, मोबाइल लोकेशन और बरामद वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मृतकों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। मोटरसाइकिल के नंबर की जांच में मोटरसाइकिल करपावंड थाना क्षेत्र के ग्राम मंगनार की बताई जा रही है।
You may also like
Pahalgam Attack: घाटी में मैरिज एनिवर्सरी मना रहे थे कारोबारी दिनेश, तभी आतंकियों ने किया हमला, पत्नी ने बताया गोलीबारी का खौफनाक मंजर
दिल्ली की अदालत ने मेधा पाटकर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया
आराध्या को पैदा करने के बाद फूलकर गुब्बारा हो गई थी ऐश्वर्या. लोग उड़ाते थे मजाक. ऐसे कम किया वजन ♩
SRH vs MI Dream11: सूर्यकुमार या हेनरिक क्लासेन किसे चूनें कप्तान, टीम में दें इन 11 प्लेयर्स को जगह
अटलांटा में बंदूक से खेलते समय हुई दुर्घटना, गर्लफ्रेंड की मौत