कटिहार। बिहार में कटिहार जिले के कुर्सेला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 01 पिकअप वाहन में क्रूरतापूर्वक परिवहन किए जा रहे 09 मवेशियों को बरामद कर 04 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीते रात्रि को की गई, जब कुर्सेला थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन पर पशुधन का अवैध परिवहन किया जा रहा है।
सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए कुर्सेला चेक एनएच-81 के पास वाहन चेकिंग शुरू की गई। इस दौरान एक पिकअप वाहन पुलिस बल को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों से नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपनी पहचान मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद हसीम, पंकज कुमार सिंह और रविंद्र साह के रूप में बताई। ये सभी भागलपुर जिले के रंगरा थाना क्षेत्र के सधवा रंगरा गांव के निवासी हैं। पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर उसमें क्रूरतापूर्वक परिवहन किए जा रहे 09 मवेशी बरामद किए गए। पुलिस ने चारों पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बरामद सामानों में एक पिकअप वाहन और 09 मवेशी शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।
You may also like
जब चलती ट्रेन के` दौरान ड्राइवर को Toilet लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता है
1 मिनट में पेट` से सारी गैस निकल जाएगी बाहर, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया पेट फूलने पर तुरंत कर लें ये काम
बैलगाड़ी चल रही थी` और गाड़ीवान आराम से सो रहा था। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने यह देखा और
Dividend Stock: 6 महीने में 44% रिटर्न बाद Whirlpool ने डिविडेंड पर सुनाई अच्छी ख़बर, शेयर पर रखें नज़र
जब आंखें नम हों` सिर झुका हो और बेटी की मोहब्बत बेशर्मी पर अड़ी हो अपनी ही बेटी के आगे हाथ जोड़कर इज्जत की भीख मांगते रहे पिता