मुंबई। मुंबई में नौकरी दिलाने के नाम पर एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट-6 ने नौकरी दिलाने के नाम पर हुए एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें एक नकली पुलिसकर्मी भी शामिल है। पुलिस ने यह कार्यवाई चेंबूर के माहुल स्थित महाडा कॉलोनी में रहने वाले एक शिकायतकर्ता द्वारा दर्ज कराने पर की। शिकायत में कहा गया कि आरोपी विशाल अरुण कांबले ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर उनके पति को इनकम टैक्स विभाग में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान आरोपी ने किस्तों में कुल आठ लाख रुपये वसूले, लेकिन न तो नौकरी दी और न ही रकम वापस लौटाई।
इस ठगी में साहिल नितीन गायकवाड़ नाम का युवक बिचौलिये की भूमिका में था, जबकि पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड प्रकाश दिनकर भालेराव था, जो फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर और दस्तावेज तैयार करता था। पुलिस को तफ्तीश के दौरान जानकारी मिली कि मास्टरमाइंड प्रकाश भालेराव चुनाभट्टी के सुमन नगर इलाके में आने वाला है। सूचना मिलने के बाद यूनिट इंचार्ज भरत घोणे ने एक टीम बनाई और उस टीम ने तकनीकी विश्लेषण और गुप्त जानकारी के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोप साबित होने पर उसे औपचारिक रूप से हिरासत में लिया गया और अदालत में पेश किया गया।
क्राइम ब्रांच ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को इन आरोपियों द्वारा दिए गए फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर या नौकरी के दस्तावेज मिले हों, तो तुरंत क्राइम ब्रांच यूनिट-6 से संपर्क कर सकते हैं।
You may also like
मुर्गा-मुर्गी की अनोखी प्रेम` कहानी वीडियो देखकर पिघल जाएगा दिल जीवन में कभी नहीं खाओगे चिकन
रम के स्वास्थ्य लाभ: जानें कैसे यह बीमारियों से बचाती है
अगर कुत्ता करने लगी` ऐसी हरकतें तो समझिये होने वाला है कोई बड़ा अपशगुन
अपनी लाल साड़ी का` पल्लू लहरा कर महिला ने रुकवाई ट्रैन टूटी पटरी पर गुजरने वाली थी रेलगाडी
खून और जोड़ों में` जमा सारा यूरिक एसिड बाहर निकल देगी 5 रुपये की ये चीज गठिया से भी मिल जाएगा छुटकारा